इमरान ताहिर ने 7 विकेट लेकर रचा इतिहास - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 17, 2016

इमरान ताहिर ने 7 विकेट लेकर रचा इतिहास



imran tahir fastest to 100 wickets for south africa

दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने वेस्ट इंडीज़ के सामने 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया.
ताहिर ने इस मेच में 9 ओवरों में 45 रन देकर 7 विकेट लिए.

इमरान ताहिर वन डे क्रिकेट के इतिहास में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के पहले गेंदबाज बने. इमरान ताहिर से पहले अफरीदी और मुरलीधरन यह कारनामा कर चुके है.

 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका की और से वन डे में सब से अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस के पहले यह रिकॉर्ड रबाड़ा के नाम था जिन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

इसके साथ ही इमरान ताहिर वन डे में दक्षिण अफ्रीका के सब से तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 58 मेच में यह उपलब्धि हांसिल किया. यह रिकॉर्ड पहले मोर्ने मोर्केल के नाम था. मोर्केल ने 59 मैचो में 100 विकेट लिए थे.  

वन डे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज


 प्लेयर
 मेच
 सक्लिन मुश्ताक (पाकिस्तान)
 53
 शेन बोंड (न्यूज़िलेंड)
 54
 ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
 55
 इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) 
 58
 वकार युनिस (पाकिस्तान)
 59
 इरफ़ान पठान (भारत)
 59
 मोर्ने मोर्केल (दक्षिण अफ्रीका)
 59
 डेनिस लीली (ऑस्ट्रेलिया)
 60
 शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) 
 60
 शोएब अख्तर (पाकिस्तान)
 60

Post Bottom Ad

Pages