Dream11 IPL 2020 Match 8 KKR VS SRH: कोलकाता ने आसान जीत के साथ खोला खाता - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

Dream11 IPL 2020 Match 8 KKR VS SRH: कोलकाता ने आसान जीत के साथ खोला खाता

Dream11 IPL 2020 Match 8 KKR VS SRH

  

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2020 के आठवें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सन राइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ ही कोलकाता ने अपनी पहली जीत हांसिल की और पॉइंट्स टेबल में खाता खोला। 


हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी  हैदराबाद के बल्लेबाजों  बांधे रखा। खास कर पेट कमिन्स। 


कमिंस ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए और जॉनी बैरस्टो का इम्पोर्टेन्ट विकेट भी लिया। बैरस्टो ने १० गेंदों में 5 रन बनाये। वार्नर ने भी 30 गेंदों में 36 रनो की उपयोगी पारी खेली। 


मनीष पांडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 51 रन बनाये। इस पारी में मनीष ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज विकेट हाथ में होने के बावजूद भी तेजी से राण बना नहीं पाए। रिधिमान सहा ने 31 गेंदों में 30 रन बनाये। 


हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाये। जो परिस्थिओं के मुताबिक 15 से 20 रन कम थे। 


जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत भी अछि नहीं रही। सुनील नारायण खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। उनको खलील अहमद ने आउट किया। 


उसके बाद आये नितीश राणा ने ताबड़तोड़ 13 गेंदों में 26 रन बनाये। इस पारी में 6 चौके शामिल थे। उनको टी नटराजन ने आउट किया। कप्तान दिनेश कार्तिक भी खाता खोले बिना रशीद खान का शिकार बने। 


कोलकाता की टीम ने 53 रनो पर 3 विकेट गँवा दिए और लगा की मैच में टक्कर देंगे। लेकिन ओपनर शुभमन गिल और मॉर्गन की जोड़ी ने हैदराबाद को कोई मौका नहीं दिया। 


दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिये नाबाद 92 रन जोड़े और कोलकाता को आसान जीत दिलाई। शुभमां गिल ने 62 गेंदों में 5 चौके और 2 सिक्सर्स की मदद से 70 रन बनाये। वही मॉर्गन ने भी 3 चौके 2 सिक्स की मदद से 29 गेंदों में 42 रन बनाये। 


कोलकाता ने जित का लक्ष्य 18 वे ओवर में ही हांसिल कर लिया। शुभमन गिल को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ ध मैच चुना गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages