BCCI ने अजीब तरीके से किया न्यूजीलैंड दौरे की तारीखों का एलान - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 29, 2016

BCCI ने अजीब तरीके से किया न्यूजीलैंड दौरे की तारीखों का एलान

new zealand's tour of india

सितम्बर में न्यूज़ीलैंड की टीम 3 टेस्ट मेच और 5 वन डे मेचो की सिरीज़ खेलने के लिए भारत का दौरा करने वाली है. इसी की चलते BCCI ने मंगलवार को मेचो की तारीख और स्थलों का एलान भी कर दिया.

BCCI ने इन तारीखों का एलान बड़े रोचक तरीके से करवाया. टीम इंडिया के खिलाडियों ने ही बरी बरी से ट्वीट करके मेच की तारीख और स्थलों की घोषणा की.


सबसे पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यह ट्विट किया की 22 से 26 सितम्बरको भारत के सबसे पुराने क्रिकेट सेंटर कानपुर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच पहला टेस्ट मेच खेला जायेगा.

इसके साथ ही रहाने ने यह ट्वीट किया की ग्रेट सैयद मुस्ताक अली की भूमि इन्दोर में दूसरा टेस्ट मेच होगा. इन्दोर में यह पहला टेस्ट मेच होगा. इन्दोर को इसका इंतज़ार रहेगा.

इसी तरह शमी ने इडन गार्डंस में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट की डिटेल ट्वीट की. 

वन डे की तारीखों का एलान भी इसी अनोखे तरीके से किया गया.

ऋषि धवन ने पहले वन डे, शिखर धवन ने दुसरे, मनदीप सिंह ने तीसरे, अश्विन ने चौथे और अभी अभी नियुक्त हुए नये कोच अनिल कुंबले ने पाचवे वन डे के बारे में ट्वीट किया.

न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे का विवरण:


टेस्ट मेच:

पहला टेस्ट : 22 से 26 सितम्बर तक कानपूर में

दूसरा टेस्ट : 30 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक इंदोर में 

तीसरा टेस्ट : 8 से 12 अक्टूबर इडन गार्डंस कोलकाता में

वन डे मेच:

पहला वन डे - 16 अक्टुवर धर्मशाला में

दूसरा वन डे - 19 अक्टूवर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर

तीसरा वन डे - 23 अक्टूवर को मोहाली में

चौथा वन डे - 26 अक्टूवर को रांची में

पांचवा वन डे - 29 अक्टूवर को विजाग में

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 2012 में भारत के दौरे पै आई थी जिसमें न्यूज़ीलैंड को 2-0 से हर का सामना करना पड़ा था. 

Post Bottom Ad

Pages