दादा ने दिया शास्त्री को करारा जवाब - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 29, 2016

दादा ने दिया शास्त्री को करारा जवाब



अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाने के बाद खड़ा हुआ विवाद अब और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है. रवि शास्त्री के लगातार आरोपों से बोखलाए सौरव गांगुली ने करारा जवाब दिया. सौरव ने कहा की अगर रवि ये मानते है की उनके कोच न बनने के लिए में जिम्मेदार हु तो वो अपनी किसी खोई हुई पागलो की दुनिया में रहते है.

इससे पहले रवि शास्त्री ने यह कह की विवाद खड़ा किया था की सौरव जब मेरा प्रेजेंटेशन हुआ तब वहा मोजूद नहीं थे. में इसे किसी भी प्रत्याशी का अनादर मानता हु. शास्त्री ने सौरव को सलाह देते हुए कहा था की अगलीबार सौरव को इतनी महत्वपूर्ण मीटिंग में हाजिर रहना चाहिए.
सौरव ने इस पर कहा की मेने शुरुआत में एक दो हेडलाइंस को नजर अंदाज़ करना चाहा लेकिन रवि ने इसे व्यक्तिगत ले लिया है. कोच के चयन के लिए बनाई गई कमिटी में और भी मेम्बर थे वो उन्हें पता होना चाहिए.
शास्त्री के सुझाव पर सौरव ने जवाब दिया की मुझे नहीं पता वो गंभीर थे या नहीं लेकिन रवि को में सुझाव दूंगा की यदि वो इस पद की गंभीरता समजते तो यहाँ आकर प्रेजेंटेशन देते नाकि बेंकोक में छुट्टीयां मनाते  मनाते.
कोच के सिलेक्शन पर कुंबले को पसंद करने पर दादा ने कहा में उन्हें शुभकामनाएं देता हु. वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. वो भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जायेगा.

Post Bottom Ad

Pages