केरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल ने तूफानी शतक लगाया और अपनी टीम को 7 विकेट से आसन जीत दिलाई.
गेल ने अपनी इस पारी में 200 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 108 रन बनाये. इस पारी में गेल ने शानदार 11 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके लगाए.
क्रिस गेल का T20 मुकाबलों में यह 18 वा शतक था जो की इक विश्व रिकॉर्ड है.
केरेबियन प्रीमियर लीग में यह मुकाबला शाहरूख खान की त्रिंबगो नाईट राइडर्स और जमैकन तालावाह के बिच खेला गया था.
त्रिंबगो नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये हाशिम अमला के 74 और कॉलिन मुनरो के 55 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 191 रन बनाये थे. लेकिन क्रिस गेल ने शतक ने इतने विशाल स्कोर को आसानी से पर कर लिया और जमैकन तालावाह ने 10 गेंद बाकि रहते हुये ये मेच 7 विकेट से जीत लिया.