भारत के और विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चोट की वजह से घुटने का ओपरेशन करवाना पड़ा. सचिन ने ओपरेशन के बाद की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा की कुछ चोटे रिटायरमेंट के बाद भी परेशान करती है पर में बहुत ही जल्द वापस आऊंगा और अपनी पसंदीदा चीज़े फिर से करूँगा. तब तक आराम.
सचिन के इस फोटो को पोस्ट करने के बाद सचिन के प्रसंसको के मेसेज आने लगे. हम भी सचिन बहुत जल्द ठीक हो जाये इसके लिए इश्वर से प्रार्थना करेंगे.