भारतीय क्रिकेट के वन डे ओर T20 कप्तान आज अपना 35वां जनमदिन मन रहे है. महेंद्र सिंह धोनी एमएस या माही या कप्तान कूल के नाम से भी बहुत मशहूर है.
धोनी का जन्म 7 जुलाई, 1981 में झारखंड के रांची में हुआ था. धोनी अभी भारतीय टीम के वन डे और T20 कप्तान है. उन्होंने पिछले साल ही टेस्ट में से रिटायरमेंट ले लिया था.
शुरू शुरू में अपनी शानदार आक्रामक खेल की वजह से जाने गए धोनी उतने ही शांत और सफल कप्तान भी रहे. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान है. उन्ही की कप्तानी में भारत ने 2007 में T20 विश्वकप और 2011 में वन डे विश्वकप हांसिल किया और चेम्पियंस ट्राफी पर कब्ज़ा किया. उन्होंने भारत को टेस्ट और T20 में नंबर 1 टीम बनाई.
धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये है. जिसमे 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है. उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 224 रन है.
जब की वन डे में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. धोनी ने २७५ वन डे मेचो में 51.25 की औसत से 8918 रन बनाये है. जिस में 9 शतक और 60 अर्धशतक शामिल है. वन डे में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है. धोनी क्रिकेट विश्व के सबसे बहतरीन फिनिशर्स में से एक है.
हमारी पूरी टीम की ओर से धोनी के जनमदिन की बधाई.