भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग ने भारत के लीजेंड पूर्व टेस्ट ओपनर सुनील गावस्कर को क्रिकेट की शोले फिल्म कहा.
सुनील गावस्कर का 10 जुलाई को 67 वा जन्मदिन था उनको बधाई देते वक्त वीरू ने ये कहा.
सेहवाग अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ जुबानी फटकेबाजी के लिए फेमस है. सेहवाग ने क्रिकेट के मैदान में भी और कॉमेंट्री बॉक्स में भी बहुत से लोगो की बोलती बंध की है.
सेहवाग ने गावस्कर के साथ ली हुई सेल्फी शेर करते हुये लिखा की "दुनिया के महानतम बल्लेबाजो में से एक सनी पाजी को हेप्पी बर्थडे.. आपकी लम्बी और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं".
इसके आगे लिखते हुये सेहवाग ने कहा की "गावस्कर ने जो बिना हेलमेट के कर दिखाया है वो और लोगो को सभी साधनों के साथ करने में भी दिक्कते आती है. अगर क्रिकेट एक फिल्म होती तो गावस्कर इसमें शोले फिल्म होते".
सेहवाग की ये ट्वीट का अंदाज़ लोगो को काफी पसंद आया और इसे कई बार रीट्वीट किया गया.