दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला की 99 गेंदों में 110 रनों की पारी और इमरान ताहिर की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज़ को 139 रनों से हराया.
वनडे क्रिकेट में अमला का ये 23वां शतक था. इसी शतक के साथ अमला ने विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ते हुये उसे अपने नाम किया.
अमला को 23 शतक के लिए 135 मेचो में 132 पारी खेलनी पड़ी जबकि विराट कोहली ने 157 पारी खेली थी. इस तरह अमला ने विराट से 25 पारी कम खेली है.
7 शतक से 23 शतक तक अमला अब सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
शतकों के मामले में अमला अब सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि अपने देश के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक शतक एबी डिविलियर्स ने बनाए हैं. एबी डिविलियर्स ने 24 शतक बनाये है
अमला ने रिचर्ड्स का फास्टेस्ट 1000 रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
अमला ने रिचर्ड्स का फास्टेस्ट 1000 रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
अमला ने 14 पारी में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन बना लिए जो किसी भी विरोधी टीम के लिए किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज 1000 रन है.
यह रिकॉर्ड पहले विंडीज़ के ही सर विवियन रिचर्ड्स के नाम था. विव रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 पारी में ही 1000 रन बनाए थे.
अमला वेस्ट इंडीज़ में 3 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मेथ्यु हेडन के बाद दुसरे बल्लेबाज बन गए है. हेडन ने 16 पारियों में 3 शतक लगाये थे जब की अमला ने इसके लिए सिर्फ 9 पारियां ही खेली है.