विराट कोहली – वन मेन आर्मी – विराट ने तोडा क्रिस गेल का रिकार्ड - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 2, 2016

विराट कोहली – वन मेन आर्मी – विराट ने तोडा क्रिस गेल का रिकार्ड


वेस्ट इंडीज़ के सामने दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 47 गेंदों में  शानदार 89 रन बनाये थे जिसमे विराटने 11 चौके और 1 सिक्स लगाई थी. हालाँकि ये मेच भारत हार गया था लेकिन विराट कोहली ने अपने नाम एक और कीर्तिमान कर दिया है. 
विराट ने इस मेच में अपने करियर का 16वा अर्धशतक बनाया. इसके साथ ही विराट ने T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़ कर उसे अपने नाम किया. विराट ने अपने करियर की 40वी इनिंग में 16वा अर्धशतक लगाया. विराट ने पिछली 13 में से 7 इनिंग में अर्धशतक बनाये है.

विराट – वन मेन आर्मी

विराट अपने बहतरीन फॉर्म में चल रहे है और वर्ल्डकप में भी भारत को सेमी फ़ाइनल तक ले जाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा. विश्वकप के 5 मुकाबलों में विराट ने 136.50 की एवरेज से 273 रन बनाये जहा उनका स्ट्राइक रेट 146.77 का रहा.

विश्वकप के 4 लीग मुकाबलों में रोहित शर्मा 45 रन, शिखर धवन 43 रन, युवराज 52 रन और सुरेश रैना ने 41 रन बनाये जिनको मिलाने से कुल 181 रन होते है जबकी इन 4 मुकाबलों में विराट अकेले ने 184 रन बनाये थे

रोहित + युवराज + धवन + रैना टोटल 181 < विराट कोहली 184

T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाडी

प्लेयर
मेच
इनिंग
रन
50
विराट कोहली
43
40
1641
16
क्रिस गेल
49
46
1515
15
मैक्कुलम
71
70
2140
15
दिलशान
78
77
1884
14
वार्नर
61
61
1633
12
मार्टिन गप्तिल
61
59
1806
11
रोहित शर्मा
60
53
1292
11
शेन वाटसन
58
56
1462
11
जयवर्देने
55
55
1493
10
मसकद्ज़ा
47
47
1363
10

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages