टवेंटी 20 वर्ल्ड कप में आज वेस्टइंडीज़ ओर इंग्लैंड के बिच फ़ाइनल कोल्कता के इडन गार्डन में खेला जायेगा.
वेस्ट इंडीज़ के टीम में इंग्लैंड के मुकाबले ऑल राउंडर ज्यादा है इस लिए वेस्ट इंडीज़ ये मुकाबला जितने के लिये फेवरिट माने जा रहे है. ग्रुप मेच में भी वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लेंड को 6 विकेट से हराया था.सामने इंग्लेंड की टीम में भी बहुत सारे मेच विनर्स है जो कभी भी वक्त मेच का रुख पलट सकते है.
इंग्लैंड - वेस्टइंडीज़ आमने - सामने
मेच : 13
वेस्टइंडीज़ : 9
इंग्लैंड : 4
-पिछले 5 T20 मुकाबलों में से 4 में वेस्टइंडीज़ की जीत हुई है
अगर इंग्लैंड में दम हो तो बाउंड्री रोक के दिखाए - सेमी
वर्ल्ड T20 के फ़ाइनल के ठीक पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने इंग्लैंड को चेलेन्ज करते हुए कहा अगर ताकत हो तो हमारे बेट्समेन को बाउंड्री मारते रोक के दिखाए. हमारी बेटिंग लाइन अप से हमेशा यह फरियाद रहती है की हम स्ट्राइक रोटेट नहीं करते. सच कहे तो अगर सामने वाली टीम बाउंड्री रोके तब हम सिंगल लेने का सोचेंगे. हमारे बेट्समेन एकबार पिच पै सेट हो जाये तो फिर विरोधी टीम के लिए बाउंड्री रोकना मुश्किल हो जाता है.
वेस्ट इंडीज़ - रोड टू फाइनल
ग्रुप मेचिस
16 मार्च - इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
20 मार्च - श्रीलंका की 7 विकेट से हराया
25 मार्च - दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
27 मार्च - अफ़ग़ानिस्तान 6 रनों से जीता
सेमीफ़ाइनल
31 मार्च - भारत को 7 विकेट से हराया
वेस्ट इंडीज़ की टीम में गेल के अलावा भी बहुत अच्छे बेट्समेन - मॉर्गन
इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने कहा की हमारा ध्यान सिर्फ गेल पर ही नहीं क्योंकि उनकी टीम में गेल के अलावा भी बहुत शानदार बल्लेबाज है. भारत के सामने सेमी फ़ाइनल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और सबने यह देखा है.
इंग्लैंड - रोड टू फाइनल
ग्रुप मेचिस
16 मार्च - वेस्टइंडीज़ 6 विकेट से जीता
18 मार्च - दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया
23 मार्च - अफ़ग़ानिस्तान को 15 रनों से हराया
26 मार्च - श्रीलंका को 10 रनों से हराया
सेमीफ़ाइनल
30 मार्च - न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया
Post Top Ad
Sunday, April 3, 2016
वेस्ट इंडीज़ - इंग्लैंड के बीच वर्ल्डकप का फ़ाइनल आज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
The author of this blog is very much in love with the game of cricket and loves to write the news for the game of cricket. This website is intended to give the best, accurate, and fast cricket news in both the languages English and Hindi.
No comments:
Post a Comment