टीम इंडिया को सेमी फ़ाइनल में हराकर वेस्ट इंडीज़ की टीम ने फ़ाइनल में जगह बना ली है. उनका मुकाबला 3 अप्रेल को इंग्लैंड के सामने होगा.
भारत को सेमी फ़ाइनल में हराने के बाद वेस्ट इंडीज़ की टीम ने शानदार सेलेब्रेशन किया..वेस्ट इंडीज़ की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम से लेकर होटल की लोबी तक जम कर डांस किया..वेस्ट इंडीज़ के प्लेयरो ने ब्रावो के ही सोंग 'चेम्पियन' पर खूब डांस किया. क्रिस गेयल, डेरेन सेमी, ब्रावो, आंद्रे रसेल बहोत देर तक नाचते रहे.
वेस्ट इंडीज़ की टीम वेसे भी जित के बाद अपने सेलेब्रेशन के लिए मशहूर है. ब्रावो फिल्ड में विकेट लेने के बाद अच्छा नाचते है. इससे पहले वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज़ के प्लेयरों ने 'गंगनम' स्टाइल में डांस करते नजर आये थे.
वेस्ट इंडीज़ की महिला टीम भी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँच चुकी है उन्हों ने भी सेलेब्रेशन में हिस्सा लिया.



No comments:
Post a Comment