गाले टेस्ट में भारत ने दर्ज की बड़ी जीत - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 29, 2017

गाले टेस्ट में भारत ने दर्ज की बड़ी जीत


india-vs-sri-lanka-2017-galle-test
India won the Galle Test by 304 runs
भारत ने श्रीलंका को गाले टेस्ट में 304 रनो से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 550 रनो के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम सिर्फ 245 रनो पर ही सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 600 रन बनाये थे जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 291 रन ही बना पाई थी। भारत की पहली पारी में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक लगाए थे। 

भारत ने अपनी दूसरी पारी 240 / 3 रनो पर घोषित की थी। भारत की इस पारी में कप्तान विराट कोहली ने शतक बनाते हुए नाबाद 103 रन बनाये थे। श्रीलंका को जित के लिए 550 रनो का टारगेट मिला था जिसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 245 रन ही बना पाई। 

अश्विन और जडेजा की स्पिन गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए। अश्विन और जडेजा ने 3 - 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव को 1 - 1 विकेट मिला। 

शिखर धवन को शानदार शतकीय पारी के लिए मेन ऑफ़ ध मैच चुना गया।  

Post Bottom Ad

Pages