India won the Galle Test by 304 runs |
भारत ने अपनी दूसरी पारी 240 / 3 रनो पर घोषित की थी। भारत की इस पारी में कप्तान विराट कोहली ने शतक बनाते हुए नाबाद 103 रन बनाये थे। श्रीलंका को जित के लिए 550 रनो का टारगेट मिला था जिसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 245 रन ही बना पाई।
अश्विन और जडेजा की स्पिन गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए। अश्विन और जडेजा ने 3 - 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव को 1 - 1 विकेट मिला।
शिखर धवन को शानदार शतकीय पारी के लिए मेन ऑफ़ ध मैच चुना गया।