भारत ने न्यूज़ीलैंड को 327 रनों से हराकर किया व्हाइटवाश - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 11, 2016

भारत ने न्यूज़ीलैंड को 327 रनों से हराकर किया व्हाइटवाश



India won indaur test


बल्लेबाजो के शानदार प्रदर्शन और उसके बाद रविचन्द्रन अश्विन की कातिल गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को इन्दोर टेस्ट में 321 रनों से हराकर सीरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा किया. उसके साथ ही भारत टेस्ट में फिर से नम्बर 1 टीम बन गई है. जीत के लिए 474 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 153 रनों पर ही ढेर हो गई.

इन्दोर टेस्ट में भारत ने पहली पारी में कप्तान कोहली के शानदार दोहरे शतक ( 211 रन ) और अजिंक्य रहाने के शतक ( 188 रन ) की बदौलत 557 रन बनाये थे. उसके जवाब में अश्विन के कहर के आगे न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में 299 रनों पर ही आउट हो गई थी. अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट चटके. रविन्द्र जाडेजा ने भी 2 विकेट लिए.

दूसरी पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के शतक ( 101* रन) की बदौलत 3 विकेट खोकर 216 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 474 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अश्विन की फिरकी के आगे टिक नहीं पाया और पूरी टीम 153 रनों पर ही आल आउट हो गई. अश्विन ने दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड के 7 विकेट लिए.

Ashvin man of the match


अश्विन को शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ ध मेच और मेन ऑफ़ ध सीरीज़ चुना गया.

Post Bottom Ad

Pages