सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायन्स को 10 विकेट से हराया - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 21, 2016

सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायन्स को 10 विकेट से हराया


राजकोट में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी और डेविड वार्नर और शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायन्स को 10 विकेट से हराया..

टॉस - सनराइजर्स हैदराबाद
राजकोट में खेले गये मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

गुजरात की ख़राब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लायन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अब तक के सभी मेचो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एरोन फिंच आज खाता भी नहीं खोल पाये और भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.

सुरेश रैना का अर्धशतक- गुजरात के 135 रन - भुवनेश्वर के 4 विकेट
एरोन फिंच के आउट होने के बाद बेटिंग में आये सुरेश रैना ने अच्छी बल्लेबाजी की. रैना ने 51 गेंदों में 9 चौके की मदद से 75 रन बनाये. लेकिन उनको दुसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. और गुजरात की टीम 20 ओवरों में 135 रन ही बना पाई. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

डेविड वार्नर - शिखर धवन ने काम किया तमाम
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की और से ओपनिंग में उतरे डेविड वार्नर और शिकार धवन की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये सिर्फ 14.5 ओवरों में ही 137 रन बनाकर आसानी से मेच अपने नाम किया.
डेविड वार्नर और शिखर धवन दोनों ने अर्धशतक लगाया. वार्नर ने 48 गेंदों में 9 चौके की मदद से 74 रन बनाये. जबकि ख़राब फॉर्म में चल रहे शिखर धवन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. धवन ने 41 गेंदो में 53 रन बनाये  जिसमे धवन ने 5 चौके लगाये.
मेन ऑफ़ ध मेच - भुवनेश्वर कुमार
अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भुवनेश्वर कुमार को मेन ऑफ़ ध मेच चुना गया. 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages