- अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद डी कोक की शानदारी बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली डेरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराकर आईपीएल की इस सीजन की पहली जीत दर्ज की.
- टॉस दिल्ली ने जीता - पहले गेंदबाजी का फैसला:
- दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टॉस दिल्ली ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
- अमित मिश्रा का शानदार प्रदर्शन:
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुरली विजय सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गये. उसके बाद अमित मिश्रा की कातिल गेंदबाजी की बदौलत पंजाब की टीम धाराशाई हो गई. मिश्रा ने शौन मार्श, डेविड मिलर, मेक्सवेल और मनन व्होरा का विकेट चटकाया. पंजाब की बल्लेबाजी इस आक्रमण से उभर ही नहीं पाई. पंजाब ने 20 ओवरों में 9 विकट खोकर 111 रन बनाये. अमित मिश्रा ने 3 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट लिये. पंजाब के 5 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहोंच पाये. पंजाब की तरफ से मनन व्होरा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये.
- ड़ी कोक का अर्धशतक - दिल्ली की आसान जीत:
- जीत के लिये 112 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओर एस. अईयर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन उसके बाद डी कोक और सेमसन की जोड़ी ने 91 रनोंकी साजेदारी की और दिल्ली को जीत की और अग्रेसर किया. सेमसन ने 33 रन बनाये. डी कोक ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुये 42 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाये. जिसमे 9 चौके और 1 सिक्स लगाया. दिल्ली ने 112 का लक्ष्य सिर्फ 13.3 ओवरों में ही हांसिल कर दिया.
- मेन ऑफ़ ध मेच:
- अमित मिश्रा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मेन ऑफ़ ध मेच चुना गया.
 
Post Top Ad
Friday, April 15, 2016
 
मिश्रा - डी कोक ने दिल्ली डेर डेविल्स को दिलाई आसान जीत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
The author of this blog is very much in love with the game of cricket and loves to write the news for the game of cricket. This website is intended to give the best, accurate, and fast cricket news in both the languages English and Hindi.
 

 
 
 
 
No comments:
Post a Comment