दुसरे वन डे मुकाबले में भारत की शानदार जीत - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 25, 2017

दुसरे वन डे मुकाबले में भारत की शानदार जीत


रहाणे का शानदार शतक - बने मेन ऑफ़ ध मैच 

अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक और कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज़ को दुसरे मुकाबले में 105 रनो से मात दी। भारत ने 43 ओवरों में 5 विकेट खोकर 310 रन बनाये थे जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 6 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाई थी। इस मैच में भी बारीश के वजह से रूकावट आई और मैच 43 ओवरों का करना पड़ा।

कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने लगातार दुसरे मैच में भी टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. भारतीय ओपनर आजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने पिछले मैच की तरह  ही इस मैच में भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े।

शिखर धवन ने 59 गेंदों में 10 चौको  की मदद से 63 रन बनाये। धवन के आउट होने के बाद आये कप्तान कोहली ने भी कम अनुभवी कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। रहाणे और विराट ने दुसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 103 रन बनाये जिसमे 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

विराट कोहली भी 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से सिर्फ 66 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या 4 और युवराज सिंह 14 रन बनाकर आउट हुए।

धोनी 13 गेंदों में 13 और जाधव 6 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 43 ओवरों में 310 रन बनाये।

311 रनो का पीछा करने आई कैरेबियाई टीम को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में झटका दिया और पॉवेल को 0 के स्कोर पर ही चलता किया। भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में जेसन मोहम्मद को भी आउट कर वेस्ट इंडीज़ को दूसरा झटका दिया।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। यादव ने 9 ओवरों में 50 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। विंडीज़ के लिए शाइ हॉप ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाये। विंडीज़ ने 43 ओवरों में 6 विकेट खोकर 205 रन ही बनाये।    
कुलदीप यादव ने लिए 3 विकेट 

आजिंक्य रहाणे को मेन ऑफ़ ध मैच चुना गया। भारत ने 5 मेचो की सीरीज में 1 - 0 से बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। तीसरा मैच 30 तारीख को खेला जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages