चैम्पियंस ट्रॉफी के दुसरे सेमि फ़ाइनल में बांग्लादेश ने भारत के सामने जित के लिए 265 रनो का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 264 रन बनाये। बांग्लादेश की ओर से तमीम इक़बाल ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाये। मुशफिकर रहीम ने भी 61 रन बनाये।
भारत की ओर से बुमराह ,भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव को 2 - 2 विकेट मिला। जडेजा ने भी 1 विकेट लिया।
टॉस भारत ने जीता - भुवनेश्वर ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही ओवर के दूसरी गेंद पर सौम्य सरकार को क्लीन बोल्ड कर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। सब्बीर रहमान ने कुछ आक्रामक शॉट खेले और 21 गेंदों में 19 रन बनाये। भुवनेश्वर ने उसको भी आउट कर दूसरी सफलता दिलाई। इस वक्त बांग्लादेश का स्कोर हुआ 31 रन 2 विकेट खोकर।
तमीम इक़बाल - मुशफिकर रहीम की शतकीय साझेदारी
पहले 2 विकेट जल्द खो देने के बाद तमीम इक़बाल और मुशफिकर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप बनाई। इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़े। इन दोनों ने बढ़िया खेल दिखते हुए कुछ शानदार शॉट खेले। तमीम इक़बाल ने भारत के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए अपना अर्ध शतक पूरा किया।
केदार जाधव ने तोड़ी खतरनाक जोड़ी
केदार जाधव ने खतरनाक बन रही इस जोड़ी को इक़बाल को आउट करके तोडा। तमीम ने 82 गेंदों में 70 रन बनाये। जिसमे 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
शाकिब अल हसन को जाडेजा ने किया आउट
तमीम के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन को भी जडेजा ने आउट किया और बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। शाकिब ने 15 रन बनाये।
केदार जाधव ने फिर दिखाया कमाल - लिया पांचवा विकेट
केदार जाधव ने मुशफिकर रहीम को भी आउट कर भारत को पांचवी और महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। रहीम ने 61 रन बनाये।
बुमराह ने किया होसैन को आउट - बांग्लादेश को लगा छठा झटका
जसप्रीत बुमराह ने मोसदैक होसैन को आउट कर दिया है। होसैन ने 25 गेंदों में 15 रन बनाये।
बांग्लादेश को लगा सातवां झटका
जसप्रीत बुमराह ने महमदुल्लाह को आउट कर बांग्लादेश का सांतवा विकेट भी चटका दिया है। महमदुल्ला ने बनाये 15 रन। स्कोर - 229 - 7 विकेट 45 ओवर में
बांग्लादेश - 50 ओवर 7 विकेट पर 264 रन
भारत की ओर से बुमराह ,भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव को 2 - 2 विकेट मिला। जडेजा ने भी 1 विकेट लिया।
टॉस भारत ने जीता - भुवनेश्वर ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही ओवर के दूसरी गेंद पर सौम्य सरकार को क्लीन बोल्ड कर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। सब्बीर रहमान ने कुछ आक्रामक शॉट खेले और 21 गेंदों में 19 रन बनाये। भुवनेश्वर ने उसको भी आउट कर दूसरी सफलता दिलाई। इस वक्त बांग्लादेश का स्कोर हुआ 31 रन 2 विकेट खोकर।
तमीम इक़बाल - मुशफिकर रहीम की शतकीय साझेदारी
पहले 2 विकेट जल्द खो देने के बाद तमीम इक़बाल और मुशफिकर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप बनाई। इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़े। इन दोनों ने बढ़िया खेल दिखते हुए कुछ शानदार शॉट खेले। तमीम इक़बाल ने भारत के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए अपना अर्ध शतक पूरा किया।
केदार जाधव ने तोड़ी खतरनाक जोड़ी
केदार जाधव ने खतरनाक बन रही इस जोड़ी को इक़बाल को आउट करके तोडा। तमीम ने 82 गेंदों में 70 रन बनाये। जिसमे 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
शाकिब अल हसन को जाडेजा ने किया आउट
तमीम के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन को भी जडेजा ने आउट किया और बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। शाकिब ने 15 रन बनाये।
केदार जाधव ने फिर दिखाया कमाल - लिया पांचवा विकेट
केदार जाधव ने मुशफिकर रहीम को भी आउट कर भारत को पांचवी और महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। रहीम ने 61 रन बनाये।
बुमराह ने किया होसैन को आउट - बांग्लादेश को लगा छठा झटका
जसप्रीत बुमराह ने मोसदैक होसैन को आउट कर दिया है। होसैन ने 25 गेंदों में 15 रन बनाये।
बांग्लादेश को लगा सातवां झटका
जसप्रीत बुमराह ने महमदुल्लाह को आउट कर बांग्लादेश का सांतवा विकेट भी चटका दिया है। महमदुल्ला ने बनाये 15 रन। स्कोर - 229 - 7 विकेट 45 ओवर में
बांग्लादेश - 50 ओवर 7 विकेट पर 264 रन
No comments:
Post a Comment