![]() |
India won Mohali Test by 8 Wickets |
चौथे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 236 रनों पर ही सिमट गई थी. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार 78 और हमीद ने नाबाद 59 रन बनाये. अश्वीन भारत की तरफ से सब से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अश्विन ने 3 इंग्लिश बल्लेबाजो को पेवेलियन भेजा. उधर रविन्द्र जाडेजा, मोहम्मद शमी और जयंत यादव को भी 2-2 विकेट मिले.
103 के लक्ष्य के पीछा करते हुए भारत ने पार्थिव पटेल के शानदार नाबाद 67 रनों की मदद से 2 विकेट खोकर 104 रन बना लिए और मेच 8 विकेट से अपने नाम किया. चेतेश्वर पुजारा ने भी 25 रन जोड़े और पार्थिव पटेल के साथ मिलकर दुसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े.
रविन्द्र जाडेजा को शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ ध मेच चुना गया. भारत अब 5 टेस्ट मेची की श्रुंखला में 2-0 से आगे है जब की पहला टेस्ट मेच ड्रा रहा था.