मोहाली वन डे मुकाबले में धोनी - विराट के रिकॉर्ड - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 24, 2016

मोहाली वन डे मुकाबले में धोनी - विराट के रिकॉर्ड



भारत ने मोहाली एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली के शानदार 154* रन और कप्तान धोनी 80 रनके साथ शानदार साझेदारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से मात दी. भारत अब सीरीज़ में 2-1 से आगे है. इस मेच में विराट कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए.

विराट कोहली और कप्तान धोनी दोनों ने सचिन तेंदुलकर का एक एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट ने सबसे कम इनिंग में 26 शतको का सचिन का रिकॉर्ड अपने नाम किया जब की धोनी ने सबसे ज्यादा सिक्सर्स के सचीन का रिकॉर्ड तोडा. आइए मेच में बने कुछ रिकॉर्ड पर नज डालते है.

धोनी ने बनाए यह रिकॉर्ड


  • सबसे ज्यादा 196 सिक्सर्स - धोनी ने अपनी 80 रनों की पारी में 3 सिक्सर्स लगाये इसके साथ ही धोनी ने एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा सिक्सर्स लगनेवाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 195 सिक्सर्स लगाये थे.
  • सबसे ज्यादा 151 स्टंपिंग - मोहाली एकदिवसीय मुकाबले में धोनी ने 2 शानदार स्टंपिंग किये थे. इसके साथ ही धोनी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 150 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए है. धोनी ने टेस्ट में 38 वन डे में 91 और T-20 मुकाबलों में 22 स्टंपिंग किये है. धोनी के बाद दुसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है जिन्होंने 139 स्टंपिंग किये है.
  • 9000 वन डे रन - मोहाली मुकाबले में 22 रन बनाते ही धोनी ने वन डे मेचो में 9000 रन पुरे किये. इसके साथ ही धोनी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अज़रुद्दीन के बाद 9000 रन पुरे करने वाले 5 वे भारतीय बल्लेबाज बने.

विराट ने बनाए यह रिकॉर्ड



  • सबसे तेज 26 शतक - विराट ने अपने करियर का 26वा शतक लगाया. इसके साथ ही विराट सबसे तेज 26 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. विराट ने 174 मेचो की 166 इनिंग में 26 शतक बनाए है.
  • दूसरा श्रेष्ठ स्कोर - विराट ने अपने करियर की दूसरी सर्वाधिक रनों की पारी खेली. विराट का सर्वाधिक स्कोर 183 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के सामने बनाए थे.
  • मियांदाद को रखा पीछे - विराट कोहली ने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को रनों के मामले में पीछे छोड़ा. विराट ने मियांदाद के 7381 रनों से आगे निकले हुए 7460 रन बनाए है.
  • घरेलु विकटो पर पुरे किये 3000 रन - विराट ने अपने 154 रनों की पारी में घरेलु विकटो में 3000 रन भी पुरे किये.

Post Bottom Ad

Pages