विराट ने ऑस्ट्रेलिया को कुचला - भारत T20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में पहुंचा - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 27, 2016

विराट ने ऑस्ट्रेलिया को कुचला - भारत T20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में पहुंचा



विराट की शानदार पारी - भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोंदा

विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकट से हराया| विराट कोहली ने शानदार 82 रनों की पारी खेली|

161 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी की शुरुआत ख़राब रही | शिखर धवन 13 रोहित शर्मा 12 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गए| सुरेश रैना का भी ख़राब फॉर्म जारी रहा और वो सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए|

उसके बाद विराट ने युवराज के साथ मिलके भारतीय पारी को संभाला और भारत को जित की और आगे बढाया|युवराज ने भी 21 रन बनाए| उसके बाद विराट से जुड़े धोनी ने विराट के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को 6 विकट से शानदार जित दिलाई और भारत सेमी फ़ाइनल में पहोंचा|

भारत अब 31 मार्च को वेस्ट इंडीज़ के सामने सेमी फ़ाइनल खेलेगा|

विराट ने सेलेब्रेट की भारत की जीत भगवान का शुक्रिया मानते हुए 


टॉस ऑस्ट्र्रेलिया ने जीता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था|

फिंच और ख्वाजा की शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने धुआंधार बल्लेबाजी की | इन दोनों ने सिर्फ 4.2 ओवर में ही 54 रनों की पार्टनरशिप की | ख्वाजा ने 24 रन बनाए| फिंच ने भी 43 रनों की पारी खेली|

मिडल आर्डर नाकामियाब


 ख्वाजा को आउट करके आशीष नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया को पहला ज़टका दिया| उसके बाद ऑस्ट्रेलाई पारी लडखडा गई| शुरुआत में 4 ओवर में 54 रनों के बाद बिच के 10 ओवर में सिर्फ 51 रन बने| वार्नर 6 और स्मिथने 2 रन ही बना पाए|

मिडल ऑवरमें भारत की शानदार गेंदबाजी - भारत को जित के लिए 161 रनों का लक्ष्य

शुरुआती ख़राब बोलिंग के बाद भारतीय गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 160 रनों तक सिमित रखा| युवराजने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 19 रन देके स्मिथ का विकेट लिया| आशीष नेहरा ने भी 4 ओवेरो में 20 रन देकर 1 विकेट लिया|

Post Bottom Ad

Pages