दुसरे टेस्ट में भारत की 246 रनों से शानदार जीत - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 21, 2016

दुसरे टेस्ट में भारत की 246 रनों से शानदार जीत




भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दुसरे टेस्ट मेच में इंग्लैंड के खिलाफ 246 रनों से शानदार जीत हांसिल की है. जीत के लिए दिये 405 रनों के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम मेच ले पाँचवे और आखरी दिन सिर्फ 158 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारत ने पहली पारी में विराट कोहली ( 167 रन ) और चेतेश्वर पुजारा ( 119 रन ) के शतको की बदौलत 455 रन बनाये थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी अश्विन के 5 विकेटों की बदौलत 255 रनों पर ही सिमट गई थी और भारत को पहली पारी में 200 रनों की बढ़त मिली थी.

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी डगमगाति दिखी लेकिन विराट कोहली के 81 रनों की बदौलत भारत 204 रन बना पाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य मिला. जीत के लिए 405 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की दूसरी पारी भारतीय स्पिन गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई और पूरी टीम सिर्फ 158 रन ही बना पाई.

भारत की तरफ से अश्विन और जयंत यादव ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट लिए जबकी मोहम्मद शमी और रविन्द्र जाडेजा ने 2-2 विकेट लिए. बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को मेन ऑफ़ ध मेच चुना गया.

Post Bottom Ad

Pages