भारत और वेस्ट इंडीज़ के बिच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मेच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. पहले दिन के खेल में सिर्फ 22 ओवरों का खेल ही संभव हो पाया जिसमे वेस्ट इंडीज़ ने 2 विकेट पर 62 रन बनाये.
त्रिनिदाद के क्वींस ओअर्क ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन ये फैसला उतना सही साबित नहीं हुआ.
इशांत शर्मा ने जॉनसन को 9 रन पर ही आउट करके केरेबियाई टीम को 31 के स्कोर पर पहला झटका दिया. रविचन्द्र अश्विन ने भी पिछले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ब्रावो को 10 रन पर ही चलता किया और वेस्ट इंडीज़ को 48 रनों पर दूसरा विकेट गिरा. लेकिन ब्रेथवेइट ने एक छोर संभाले रखा और 32 रनों पर नाबाद रहे.
पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 22 ओवरों का खेल ही संभव हो सका.
दोनों टीम इस तरह है.
भारत : मुरली विजय, लोकेश राहुल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाने, रोहित शर्मा, रविचन्द्र अश्विन, रिध्धिमान सहा, चेतेश्वर पुजारा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा.
वेस्ट इंडीज़ : क्रेग ब्रेथवेइट, लिओ जोन्सन, डैरेन ब्रावो, मार्लोन सेम्युअल्स, जेरेमैन ब्लेकवूड, रोस्टन चेस, शॉन दोव्रिच, जेसन होल्डर, देवेन्द्र बिशु, मिगल क्युमिंस, शनोंन गेब्रिअल.