शार्जील खान के शानदार शतक और इमाद वासिम की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले वन डे मेच में आयरलेंड को 255 रनों से करारी हार दी. वन डे मेचो की ये सांतवी सबसे बड़ी जीत थी.
डब्लिन में खेले गए पहले वन डे मुकाबले में आयरलेंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन पाकिस्तान ने आयरलेंड का ये फैसला बिलकुल गलत साबित करते हुए निर्धारित 47 ओवरों में 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शार्जील खान ने सिर्फ 86 गेंदों में तूफानी 152 रन बनाए. जिसमे 16 चौके और 9 छक्के लगे. शार्जील खाने ने सिर्फ 61 गेंदों में ही शतक बनाते हुए शहीद अफ्रीदी के बाद सबसे तेज शतक बनानेवाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने.
शोएब मालिक ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्को की मदद से 57 रन बनाये. मोहम्मद नवाज़ ने भी 53 रनों की पारी खेली. आयरलेंड की तरफ से बेरी मकार्थी 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे.
जित के लिए 338 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलेंड की टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजी ने तहसनहस कर दिया. इमाद वसिम ने 5.4 ओवरों में 14 रन देकर 5 विकेट लिए. आयरलेंड की पूरी टीम 23.4 ओवरों में 82 रनों पर ही सिमट गई. आयरलेंड के गेरी विल्सन ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाये.
पाकिस्तान की एकदिवसीय मुकाबले में ये सबसे बड़ी जित थी. पाकिस्तान ने 2 मेचो की श्रुंखला में 1-0 से बढ़त बनाई.