श्रीलंका ने पहली पारी में उपकप्तान दिनेश चंदिमल ( 132 रन) और धनंजय डिसिल्वा ( 129 रन ) के शतको के बदौलत पहली पारी में 355 रन बनाये. चंदिमल और डिसिल्वा की 211 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत 5 विकेट 26 रन पर खोने के बाद भी 355 रन बनाये.
इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और देवेद वार्नर 11 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद वन डाउन पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान स्मिथ और ओपनर शॉन मार्श की जोड़ी ने दुसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दी लेकिन बड़े स्कोर बनाने की किये प्लेटफार्म भी बनाया.
शॉन मार्श ने 281 गेंदों में 19 चौको की मदद से 130 रन बनाये. जब की कप्तान स्मिथ ने 218 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 119 रन बनाये.
लेकिन लकमल ने 246 रनों की यह साझेदारी जेसे ही तोड़ी श्रीलंका ने मेच में वापसी कर ली. हेराथ ने एक बार फिर 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मध्यम क्रम को नाकाम कर दीया. मिशेल मार्श ने भी 53 रनों की उपयोगी पारी खेली. श्रीलंका की और से हेराथ ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटके, दिलरुवान परेरा को 2 जब की धनंजय डिसिल्वा और लकमल को 1-1 विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने पहेली पारी में 379 रन बनाये और श्रीलंका पर 24 रनों की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिलरुवान परेरा 4 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. दिन के अंत तक श्रीलंका ने 1 विकेट खोकर 22 रन बनाये है. श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से अभी 2 रन पीछे है और उसके 9 विकेट सलामत है.