पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 14 अगस्त को देश को स्वतंत्रता दिवस का बढ़िया तोफा देते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी और 4 टेस्ट मेच की सीरीज़ में 2-2 से बराबरी की. इंग्लैंड से मिले जीत के लिए सिर्फ 40 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने अज़हर अली के 30 रन और समी असलम के 12 रनों की वजह से 13 ओवरों में ही हांसिल कर लिया.
इंग्लैंड ने पहली पारी में मोईन अली के शतक ( 108 रन ) की बदौलत 328 रन बनाये थे. पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने 5, वहाब रिआज़ ने 3 और मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट लिये थे.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने युनिस खान के शानदार दोहरे शतक ( 218 रन ) और अशद शफीक के शतक ( 109 रन ) की मदद से 542 रन बनाये थे. इंग्लैंड की ओर से फिन और वोक्स ने 3-3 विकेट लिए थे. पाकिस्तान को 214 रनों की बड़ी बढ़त मिली थी.
इंग्लैंड दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. यासिर शाह की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने घुटने टेक दिये. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 253 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की ओर से बैरस्तोव ने 81 रनों की पारी खेली लेकिन पाकिस्तान की बढ़त के आगे वो काफी नहीं था.
पाकिस्तान को जित के लिए सिर्फ 40 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने बिना विकेट गँवाए हांसिल कर लिया और मेच को 10 विकेट से अपने कब्जे किया. साथ ही सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर ड्रा किया.
पहला टेस्ट मेच पाकिस्तान जीता था. लेकिन दूसरा और तीसरा टेस्ट मेच इंग्लैंड ने अपने नाम करके 2-1 से सीरीज़ में बढ़त बनाई थी. लेकिन पाकिस्तान ने चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज़ बराबरी पर ला दी.
शानदार दोहरे शतक बनानेवाले युनिस खान को मेन ऑफ़ ध मेच चुना गया. जब की मेन ऑफ़ ध सिरीज़ पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक़ और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को संयुक्त रूप से दिया गया.