इंडिया ए टीम ने ऑस्ट्रलिया में खेले जा रहे कवाडरेंगुलर एकदिवसीय सीरीज़ में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 55 रन में ही आल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर ही यह लक्ष्य हांसिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलियाइ तेज गेंदबाज क्रिस ट्रीमेन और डेनिअल वोराल की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर ही तोड़कर रख दी. इन दोनों गेंदबाजो के तूफान के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया.
मनीष पांडे, करुन नायर, केदार जाधव, संजू सेमसन, हार्दिक पंडया जेसे बड़े नाम भी फेल हो गए और डबल डिजिट तक भी नहीं पहुँच पाये. भारत की ओर से सिर्फ एक ही बल्लेबाज 10 रन के पर जा पाया. और वो थे अक्षर पटेल. अक्षर पटेल ने सबस ज्यादा 15 रन बनाये.
भारतीय टीम सिर्फ 15.4 ओवरों में ही धराशाई ही गई. 50 ओवर में से भारतीय बल्लेबाज पावरप्ले भी ठीक से खेल नहीं पाये. ऑस्ट्रेलिया ने यह स्कोर सिर्फ 17.1 ओवरों में ही हांसिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिरे. यजुर्वेद चहल और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला. पूरा मेच 33 ओवरों के भीतर ही ख़तम हो गया.
तेज गेंदबाज क्रिस ट्रीमेन को मेन ऑफ़ ध मेच घोषित किया गया.