यूनिस खान का दोहरा शतक - इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान जीत के करीब - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 13, 2016

यूनिस खान का दोहरा शतक - इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान जीत के करीब



यूनिस खान के शानदार दोहरे शतक और असद शफीक के शतक के बाद स्पिनर यासिर शाह के 3 विकेट की बदौलत पाकिस्तान चौथे टेस्ट मेच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत की स्थिति में पहुँच गया है. इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 328 रन बनाये थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 542 रन बनाये है. दिन के अंत में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 88 रन बना लिए है. इंग्लैंड अभी भी पाकिस्तान से 126 रन पीछे है.

पाकिस्तान ने इस्ससे पहले इंग्लैंड के 328 रन के जवाब में 542 रन बनाये. युनिस खान ने दोसरा शतक बनाते हुए 218 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमे 31 चौके और 4 छक्के शामिल थे. असद शफीक ने भी 12 चौके और 2 सिक्सर्स की मदद से 109 रन बनाये. पाकिस्तान को  पहली पारी में 214 रन की बढ़त मिली.

यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए पाँचवे नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन  ( 218 रन ) बनाए का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, इससे पहले ये रिकॉर्ड ज़ाहिर अब्बास ( 215 रन ) के नाम था. यूनिस खान का ये छठा दोहरा शतक था.



214 रनों का बोझ लेकर उतरी इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान कूक 7 रन बनाकर वहाब रिआज़ का शिकार बने. यासिर शाह ने अलेक्स हेल्स और जेम्स विन्स को भी जल्दी आउट कर इंग्लैंड को झटके दिये. जो रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे उनको भी यासिर शाह ने खेल के आखिरी ओवरों में आउट करके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया.

इंग्लैंड का स्कोर 88/4 है. वो पाकिस्तान से अभी भी 126 रन पीछे है. मेच के 2 दिन अभी बाकि है एसे में कोई चमत्कार ही अब इंग्लैंड को हारने से बचा पायेगा. इंग्लैंड सीरीज़ में 2-0 से आगे है.

Post Bottom Ad

Pages