भारत की 237 रनों से शानदार जीत - सीरीज़ पर किया कब्ज़ा - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 13, 2016

भारत की 237 रनों से शानदार जीत - सीरीज़ पर किया कब्ज़ा


भारत ने टीसरे टेस्ट मेच में वेस्ट इंडीज़ को 237 रनों के बड़े अंतर से हराकर मेच और सीरीज़ दोनों पर कब्ज़ा किया. जीत के लिए दिये 346 ले लक्ष्य के जवाब में वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम 108 रन पर जी आउट हो गई. भारतीय गेंदबाजो ने दूसरी इनिंग में शानदार प्रदर्शन किया.

टेस्ट मेच का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था और यह मेच ड्रा होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजो ने मेच में जीत दिलाई. मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटके. जब की इशांत शर्मा और रविन्द्र जाडेजा ने 2-2 विकेट लिए. अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला.

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 217/7 पर घोषित कर दी थी. आजिंक्य रहाने ने शानदार 78 रनों की पारी खेली. वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज कमिंस ने 6 विकेट चटके. कमिंस ने ये पहली बार 5 विकेट लिए. पहली पारी की बढ़त को मिलाकर भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 346 रन का लक्ष्य दिया था.



वेस्ट इंडीज़ की दूसरी पारी बिलकुल साधारण रही. भारतीय तेज गेंदबाजो ने लंच के पहले ही केरेबियाई टीम के 3 विकेट लेकर जीत की उम्मीद जगाई. लंच के बाद तो वेस्ट इंडीज़ की टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई और भारतीय गेंदबाजी के आगे केरेबियाई बल्लेबाज बेबस लगे. लंच तक 53 रन पर 3 विकेट खोने वाली केरेबियाई टीम लंच के बाद 55 रन ही जोड़ पाई.

डेरेन ब्रावो ने ही सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 59 रन जोड़े. ब्रावो के करियर का यह 15वाँ अर्धशतक था. लेकिन दूसरा कोई भी बल्लेबाज ब्रावो का साथ नही दे पाया और भारत ने 237 रनों से यह मेच और सीरीज़ दोनों अपने नाम किया.

पिछले छह दशको में यह पहली बार हुआ है की भारतीय टीम ने 1 से ज्यादा मेच जीता हो. भारत ने वेस्ट इंडीज़ में इससे पहले 3 टेस्ट सीरीज जीती है 1971 में, 2006 में और 2011 में. यह तीनो सीरीज़ भारत ने 1-0 से अपने नाम की थी.

रविचन्द्र अश्विन को शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ ध मेच चुना गया. चौथा और आखरी टेस्ट 18 अगस्त से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जायेगा.

Third Test Match Highlightes

टॉस - वेस्ट इंडीज़ - पहले गेंदबाजी का फैसला
पहली पारी
भारत - 353 रन
अश्विन - 118 रन, सहा - 104 रन
कमिंस - 3 विकेट, जोसफ - 3 विकेट

वेस्ट इंडीज़ - 225 रन
ब्रेथवेइट - 64 रन, सेम्युअल - 48 रन
भुवनेश्वर कुमार - 5 विकेट, अश्विन - 2 विकेट

भारत को पहली पारी में मिली 128 रनों की बढ़त

दूसरी पारी
भारत - 217/7 रन पारी घोषित. वेस्ट इंडीज़ को जीत के लिए 346 रनों का लक्ष्य
अजिंक्य रहाने - 78* रन, रोहीत शर्मा - 41 रन
कमिन्स - 6 विकेट

वेस्ट इंडीज़ - 108/10
डेरेन ब्रावो - 59 रन
मोहम्मद शमी - 3 विकेट

परिणाम - भारत 237 रनों से जीता.
मेन ऑफ़ ध मेच - आर अश्विन. 

Post Bottom Ad

Pages