![]() |
धनंजय डिसिल्वा के शतक ने श्रीलंका को बचाया |
कोलम्बो के सिंहाली स्पोर्टस् क्लब ग्राउंड पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन श्रीलंका का यह फैसला बिलकुल गलत साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे श्रीलंकन टॉप ऑर्डर धराशाई हो गया और सिर्फ 26 रन में ही 5 विकेट गँवा दिये.
![]() |
मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ी |
मिशेल स्टार्क ने 3 और नाथन लायन ने 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. श्रीलंका ने 16.2 ओवरों में ही 5 विकेट गँवा दिये. लेकिन उसके बाद धनंजय डिसिल्वा ( 116* रन ) और चंदिमल ( 64* रन ) ने बाकी बचे ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को संभाला.
इन दोनों के बिच अबतक 188 रनों की साझेदारी हो चुकी है जो की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे विकेट के लिए साझेदारी का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले का रिकॉर्ड महेला जयवर्देने और एंजेलो मेथ्युस के नाम था. इन दोनों ने 2011 में छठे विकेट के लिए 142 रन जोड़े थे.
![]() |
चंदिमल और डिसिल्वा की 188 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका को संभाला |
डिसिल्वा ने 240 गेंदों में 116 रन बनाये है जिसमे 16 चौके शामिल है जब की चंदिमल ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौको की मदद से 64 रन बनाये है. इन दोनों ने 73.4 ओवरों तक बल्लेबाजी कर 188 रनों की साझेदारी बनाई.