![]() |
मेन ऑफ़ ध मेच - दिलरुवान परेरा |
श्रीलंका ने गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मेच में ऑस्ट्रेलिया को 229 रनों से हरा दिया है. श्रीलंकाई गेंदबाजो ने बढ़िया खेल दिखाते हुये कंगारुओं को सिर्फ तीन दिनों में ही धूल चटाई. इसी के साथ श्रीलंका ने 3 टेस्ट मेचो की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाकर सिरीज़ अपने नाम कर ली है. जीत के लिए दिये गए 413 रनों का पीछा करते हुये ऑस्ट्रेलियाइ टीम सिर्फ 183 रनों पर ही सिमट गई.
गाले अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 281 रनों पर ही सिमट गई थी. श्रीलंका की ओर से पहली मेच के हीरो कुसल मेंडिस ने इस मेच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सब से ज्यादा 86 रनों की पारी खेली. कप्तान मेथ्युज़ ने भी अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाये. कुसल परेरा ने 49 रन बनाये.
![]() |
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने मेच में लिए 11 विकेट |
श्रीलंका को 281 रनों पर ही सिमट कर पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बेटिंग श्रीलंका से भी शर्मनाक रही और पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में यह सबसे न्यूनतम स्कोर है. श्रीलंका के 38 साल के स्पिनर रंगना हेराथ ने दिलरुवान परेरा के साथ मिलकर विश्व की नंबर 1 टीम की धज्जियां उड़ा दी. हेराथ ने हेट्रिक लेते हुए कंगारुओं के 4 विकेट चटके. दिलरुवान परेरा ने भी 4 विकेट लिए.
![]() |
रंगना हेराथ ने लिया हेट्रिक |
दूसरी पारी में भी श्रीलंका के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजो को आउट किया. श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये.
श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 236 ही बना पाई लेकिन पहली पारी की शानदार बढ़त की वजह से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को जित के लिए 413 रनों का विशाल और नामुमकिन लक्ष्य दिया. मेच के दुसरे दिन दोनों ही टीम के कुल मिलाकर 21 विकेट गिरे.
जीत के लिए 413 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को शानदार शुरुआत करनी जरुरी थी लेकिन वो एसा कर नहीं पाये. पहली पारी में हेराथ के साथ मिलकर कंगारुओं की कमर तोड़ने वाले दिलरुवान परेरा ने दूसरी इनिंग में भी कंगारुओं को नहीं बक्शा और 6 विकेट चटके. परेरा के आगे ऑस्ट्रेलियाइ बल्लेबाज बेबस नजर आये. डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये जब की कप्तान स्मिथ ने 30 रानी की पारी खेली. लेकिन वो हार बचाने के लिए काफी नहीं थी.