![]() |
सोहेल खान ने की शानदार वापसी - चटके 5 विकेट्स |
तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तानी गेंदबाजो ने इस फैसले को सही साबित करते हुये लंच तक इंग्लैंड के 3 विकेट चटके. लंच तक इंग्लैंड के 100 रन बने. कप्तान कूक 45 रन बनाकर राहत अली का शिकार बने. जब की एलेक्स हेल्स और जो रूट को सोहेल खान ने आउट किया.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन गेरी बेलेंस ने बनाये. बेलेंस 70 रन बनाकर यासिर शाह का शिकार बने. मोईन अली ने भी 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. पाकिस्तान की और से सोहेल खान ने सब से ज्यादा 5 विकेट लिए तो मोहम्मद आमिर और राहत अली को 2-2 विकेट मिले. जब की यासिर शाह ने 1 विकेट लिया. सोहेल खान ने अपना आखीरी टेस्ट 2011में खेला था.