तेज पवन और तूफान के साथ हो रही तेज बारिश की वजह से भारत और वेस्ट इंडीज़ के बिच ग्रॉस आइसलेट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन एक भी गेंद खेले बिना रद्द हो गया। बारिश ज्यादा होने की वजह से आउट फिल्ड काफी गीली है जो सुपर सोपर से भी सुखाना मुश्किल था।
अम्पायर ने फैसला किया है की अगर मौसम साफ़ रहा तो चौथे दिन मैच 30 मिनट जल्दी शुरू होगा और 90 की जगह 98 ओवर डाले जायेंगे।
भारत ने अश्विन और सहा के शतको की बदौलत पहली पारी में 353 रन बनाये थे। इसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 107 रन बना लिए है।
भारत सीरीज़ में 1 -0 से आगे है। पहला मैच भारत ने जीता था जब की दूसरा मैच ड्रा रहा था।