पाकिस्तान और इंग्लैंड के बिच ध ओवल में खेले हा रहे चौथे टेस्ट मेच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 328 रन पर आउट हो गई. आल राउंडर मोईन अली ने शानदार शतक लगाते हुए इंग्लैंड को तो संभाला ही साथ में टीम को सन्माननीय स्कोर तक भी पहुँचाया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दिन के अंत तक उनका स्कोर 1 विकेट पर 3 रन है.
ओवल टेस्ट - पहला दिन
टॉस इंग्लैंड ने जीता - पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
- लंदन के ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मेच में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कूक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर एलेक्स हेल्स सिर्फ 6 रन बनाकर ही मोहम्मद आमिर का पहला शिकार बने.
कप्तान कूक और जो रूट ने दुसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर टीम को पहले झटके से उभरने की कोशिश की. लेकिन कूक के 69 रन पर आउट होते ही इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर धराशाई होता हुआ दिखा। कूक ने 35 रन बनाये। रूट ने भी 26 रन बनाये.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. इंग्लैंड ने 110 रन पर ही 5 विकेट खो दिये थे.
उसके बाद आये मोईन अली ने विकेट गिरने का सिलसिला तो रोका ही साथ में पिछले क्रम के बल्लेबाजो के साथ साझेदारी करके टीम को अच्छी स्थिति में भी पहुँचाया. मोईन ने बल्लेबाजी के लिए कठिन स्थिति में भी 108 रनों की पारी खेली.
मोईन अली ने 152 गेंदों में 108 रन बनाये. इस पारी में मोईन अली ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. मोईन अली ने छठे विकेट के लिए जोनी बेयरस्तो ( 55 रन ) के साथ मिलकर 93 रन जोड़े और वोक्स ( 45 रन ) के साथ मिलकर सातवे विकेट के लिए 79 रन जोड़े.
मोईन अली की इसी पारी की वजह से इंग्लैंड 328 रन बना पाया. पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने 5, वहाब रियाज़ ने 3 और मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट लिए.
जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी अची नहीं रही और 3 ओवरों के खेल में 3 रन बनाकर 1 विकेट खो दिया है. समी असलम 3 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रोड का शिकार बने. पाकिस्तान इंग्लैंड से अभी 325 रन पीछे है.