कुसल मेंडिस भी जल्दी रन लेने के चक्कर में गलती कर बैठे और राहुल के शानदार थ्रो ने उन्हें रन आउट करवा दिया। तो मुनावीरा भी 24 गेंदों में 11 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। लाहिरी थिरिमाने 27 गेंदों में 18 रन बनाकर पंड्या का शिकार बने। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट और रोहित के शतकों की बदौलत 50 ओवरों में 375 रन बनाये थे।
श्रीलंका का स्कोर अभी 24 ओवरों में 4 विकेट खोकर 110 रन है।