भारत और वेस्ट इंडीज़ के बिच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में भारत जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है लेकिन बारिश ने वेस्ट इंडीज़ को बचने का एक मौका दे दिया है। चौथे दिन बारिश की वजह से तकरिबन 16 ओवरों का खेल ही हो पाया जीसमे वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 4 विकेट खोकर 48 रन बना लिए है। वेस्ट इंडीज़ अभी भी भारत से 256 रन पीछे है और वेस्ट इंडीज़ को कोई बचा शकता है तो वो है बारिश।
इसके पहले भारत ने वेस्ट इंडीज़ के 196 रनो के जवाब में राहुल के 158 और आजिंक्या रहाणे के नाबाद 108 रनो की वजह से वेस्ट इंडीज़ पर 304 रनों की बढ़त हाँसिल कर ली थी। भारत ने अपनी पारी 9 विकेट पर 500 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।
भारत की 304 रनों की बढ़त का जवाब देने उतरी कैरेबियाई बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी ढेर होती दिखी। पारी की तीसरी ओवर में ही इशांत शर्मा ने चन्द्रिका को बोल्ड कर पहेली सफलता दिलाई। ब्रावो 20 रन और ब्रेथवेईट 23 रन ने दूसरी विकेट के लिए 36 राण जोड़े। लेकिन मिश्रा ने ब्रेथवेईट को आउट कर यह साझेदारी को तोडा। इसके बाद ही शमी ने पहले सॅम्यूअल्स और बाद में ब्रावो को आउट कर कैरेबियाई टीम को झटके दिए।
मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और इशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने 1 - 1 विकेट लिया। बारिश की वजह से खेल रुकने पर वेस्ट इंडीज़ का स्कोर 4 विकेट पर 48 रन है। वेस्ट इंडीज़ को अब सिर्फ बारिश से ही मैच में बचने की उम्मीद है।