कूक ने सचिन के बाद अब गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोडा - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 16, 2016

कूक ने सचिन के बाद अब गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोडा


इंग्लेंड के कप्तान एलिस्टर कूक टेस्ट में एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे है, कूक ने पहले सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 10,000 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम ( यहाँ पढ़े: कूक ने तोडा सचिन का रिकॉर्ड )किया और अब सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड.

जी हाँ, पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मेच में कूक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. कूक अब टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है.

इससे पहले ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था. गावस्कर ने 119 मेचो की 203 पारियों में 50.29 के शानदार औसत से 9,607 रन बनाये थे. कूक ने 123 मेचो के 219 पारियों में 46.68 के औसत से 9,617 रन बनाये है. हालाँकि औसत के रूप में यह भारतीय ओपनर अब भी कूक से आगे है.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 9,030 रनों के साथ पूर्व अफ़्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ है. चौथे स्थान पर 8,625 रनों के साथ ऑस्ट्रेलियाइ ओपनर मेथ्यु हेडन और पांचवे स्थान पर 8,207 रनों के साथ भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग है.

जिस तरह का फॉर्म कूक का चल रहा है उस हिसाब से कूक यह रिकॉर्ड अपने नाम पर बहुत लम्बे समय तक रखेंगे और ओपनर के तौर पर 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने की कगार पर है.   



Post Bottom Ad

Pages