![]() |
श्रीलंका ने दर्ज की शानदार जीत ©AFP |
श्रीलंका ने दुसरे एकदिवसीय मेच में ऑस्ट्रेलिया को 82 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी की. श्रीलंका ने पहले बेटिंग करते हुए 48.5 ओवरों में 288 रन बनाये थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 47.2 ओवरों में सिर्फ 207 रन ही बना पाई. श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मेथ्युस ने श्रीलंका की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पहला वन डे मेच ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता था.
कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका की शुरुआत इस मेच मे भी अच्छी नहीं हुई थी. श्रीलंका ने सिर्फ 12 रनों पर ही 2 विकेट गँवा दिये थे.
लेकिन टेस्ट मेच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिनेश चंदिमल और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने फिर से श्रीलंका को बचाया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े. कुसल मेंडिस ने 69 गेंदों में 9 चौको की मदद से 69 रन बनाये. चंदिमल ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 गेंदों में 48 रन बनाये. इन दोनों का विकेट एडम जम्पा ने लिया.
इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान एंजेलो मेथ्युस ने कुसल परेरा के साथ मिलकर सिर्फ 94 गेंदों में 103 रन जोड़े. मेथ्युस ने 60 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 57 रन बनाये. कुसल परेरा ने भी 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 गेंदों में 54 रन बनाये.
श्रीलंका ने 48.5 ओवरों में 288 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फोक्नर ने 2016 की पहली हेट्रिक लेते हुए 3 विकेट चटके. मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा को भी 3-3 विकेट मिले. नाथन लायन ने भी 1 वीकेट लिया.
![]() |
फोक्नर ने ली 2016 की पहली हेट्रिक ©AFP |
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मेथ्यु वेड ने बनाये. वेड ने 88 गेंदों में 3 चौको की मदद से 76 रन बनाये. उन्हें थिसारा परेरा ने आउट किया. ट्रेविस हेड ने भी 31 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवरों में 206 रनों पर आउट हो गई.
5 मेचो की सीरीज़ अब 1-1 से बराबरी पर हो गई है. तीसरा वन डे मेच 28 अगस्त को खेला जायेगा. अर्धशतक बनाने के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट चटकाते हुए कप्तान एंजेलो मेथ्युस मेन ऑफ़ ध मेच चुने गए.