मॅक्कुलम ने सिर्फ 54 गेंदों में बनाया शतक |
न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मॅक्कुलम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करिअर के आखरी टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। मॅक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 54 गेंदों में शतक लगाकर टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाया। मॅक्कुलम ने वेस्टइंडीज़ के सर विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का 56 गेंदों में 100 रन बनाने का रिकार्ड तोडा।
मॅक्कुलम ने लगाई चौकों - छक्कों की बारिश
मॅक्कुलम ने इस मैच में चौकों - छक्कों की जड़ी बरसादी थी। मॅक्कुलम ने इस मैच में 79 गेंदों में 21 चौके और 6 छक्के की मदद से 145 रन बनाए। जबकि उन्होंने 100 रन पुरे करने के लिए 16 चौके और 4 छक्के लगाये।
मॅक्कुलम की आतिशी पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड के पहले इनिंग में 370 रन बने।
टॉप टेन में एक ही भारतीय
सबसे तेज शतक बनाने वाले टॉप टेन बल्लेबाजों में कपिल देव एक ही भारतीय बल्लेबाज है। कपिल देव ने 1986 -87 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 74 गेंदों में शतक लगाया था।