ब्रैंडन मॅक्कुलम ने करियर के आखरी मेच में बनाया टेस्ट में सबसे तेज शतक - Cricket News in Hindi : TATA IPL 2023 Schedule Timings Dates Points Table News Updates Match Reports

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 20, 2016

ब्रैंडन मॅक्कुलम ने करियर के आखरी मेच में बनाया टेस्ट में सबसे तेज शतक

McCullum Hits fastest test century
मॅक्कुलम ने सिर्फ 54 गेंदों में बनाया शतक 

न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मॅक्कुलम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करिअर के आखरी टेस्ट मैच को यादगार बना दिया।  मॅक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में  तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 54 गेंदों में शतक लगाकर  टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाया। मॅक्कुलम ने वेस्टइंडीज़ के सर विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का 56 गेंदों में 100 रन बनाने का  रिकार्ड तोडा।

मॅक्कुलम ने लगाई चौकों - छक्कों की बारिश 

मॅक्कुलम ने इस मैच में चौकों - छक्कों की जड़ी बरसादी थी। मॅक्कुलम ने इस मैच में 79 गेंदों में 21 चौके और 6 छक्के की  मदद  से  145 रन बनाए। जबकि उन्होंने 100 रन पुरे करने के लिए 16 चौके और 4 छक्के लगाये।
मॅक्कुलम की आतिशी पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड के पहले इनिंग में 370 रन बने।


टॉप टेन में एक ही भारतीय

सबसे तेज शतक बनाने वाले टॉप टेन बल्लेबाजों में कपिल देव एक ही भारतीय बल्लेबाज है।  कपिल देव ने 1986 -87 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 74 गेंदों में शतक लगाया था।

Kapil Dev in top-10 to hit fastest test century


Post Bottom Ad

Pages