![]() |
एरोन फिंच |
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वन डे मेच में भारत को दिया 349 रनों का लक्ष्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मेच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 349 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है| ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच ने शानदार शतक लगाया| फिंच ने 107 गेंदों में 107 रन बनाए | जिसमे 9 चौके और 2 सिक्सर्स लगाए | डेविड वार्नर ने भी शानदार वापसी करते हुए 92 गेंदों में 12 चौके और 1 सिक्स की मदद से 93 रन बनाए |संगीन ओपनिंग पार्टनरशिप
वार्नर और फिंच ने पहली विकट के लिए 29.3 ओवरों में 187 रनों की पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया के लिए 348 रनों के विशाल स्कोर की नीव रखी |
स्मिथ और मेक्सवेल की ताबड़तोड़ बेटिंग
वार्नर और फिंच के बाद आए स्मिथ और मेक्सवेल ने भी शानदार प्रिय खेली| स्मिथ ने सिर्फ 29 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली | जिसमे उन्होंने 4 चौके और 3 सिक्सर लगाए| मेक्सवेल ने भी 20 गेंदों में 41 रनों की आतशी पारी खेली | मेक्सवेल ने इशांत की आखरी ओवर में 18 रन बनाए|
इशांत ने 4 यादव ने लिए 3 विकेट
भारत की ओर से इशांत और यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे | इशांत को 4 और यादव को 3 विकट मिले|
टॉस जितके पह्ले बल्लेबाजी
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाइ कप्तान स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया|
No comments:
Post a Comment